Hindi Translationचराचरात्मक सब प्रपंच
शिव के चित्गर्भ से उदित कहते,
शिवा भिन्नत्व से सकल प्राणियों में अपनी आत्मा चेतना का
अपने में सकल प्राणियों की आत्मा चेतना देख,
दयापरत्व से सर्वज्ञता शक्ति को
भक्तस्थल में पाना देखो।
अपने को आये अपवाद निंदा तकलीफ आपदाओं से बिना डरे
आये सुखदुःख खेद हर्षादि को
शिवाज्ञा मानकर प्रौढ तृप्ति की शक्ति को
माहेश्वर स्थल में पाना देखो।
देहादि प्रपंच को आदि पुरुष
अनादि पर शिव को प्रसन्नता करनेवाला
अनादि बोध शक्ति को
प्रसादी स्थल में पाना देखो।
ऐसे देहादि प्रपंच में आना जाना
अपने आश्रय में चलकर खुद किसी के भी आश्रय न होकर
सर्वस्वतंत्र खुद समझाने का ज्ञान करानेवाला
स्वतंत्र शक्ति को प्राणलिंग स्थल में पाना देखो।
अपने आश्रय पाये दृश्यमान देहादि सारा संसार अनित्य कहें
उन दृश्यमान देहादियों की मूलोत्पत्ती के लिए
कारण हुए पतिपरशिवलिंग ही नित्य है ऐसे ज्ञान करानेवाला
अलुप्त शक्ति को शरण स्थल में पाना देखो।
अंग लिंगों का संयोग दिखाकर ,
अखंड परशिवलिंगैक्यकर दिलानेवाला
अनंतशक्ति को ऐक्यस्थल में पाना देखो।
इसको शिवरहस्य में —
यद्भक्तिस्थलमिथ्याहुस्तर्वज्ञत्वमितीर्यते।
यन्माहेश्वरं नामसातृप्तिर्मम शांकरी।।
यत्प्रसादाभिदंस्थानंतद्भोधोनिरंकुश: ।
यत्प्राणलिंगकंनामतत्स्वत्रैमुदाहृतं।।
यदस्ति शरणं नामह्य्लुप्ताशक्तिरुच्यते।
यदैक्यस्थानमूर्घस्थाह्यनंताशक्तिरुच्यते।।
ऐसे -
इन षटस्थलों में षड्विध शक्ति का
स्थान कुल जानकर, षड्विध लिंगों में
ध्यान पूजादि से मिलकर
भव का रास्ता बिना सामना किये षड्स्थलब्रह्मी नहीं होंगे।
ऐसे नहीं तो अपवाद निंदाओं को दूसरों पर बिना देखे आरोप करते
परस्त्री दासी वेश्या गणिकाओं से मिलकर खाने
जूठन खाये घृणित मूर्ख
पोतराज, जोगी, क्षपणजैसे
जटा, चोटी, बाल मुंडवाकर
अन्न के लिए घूमनेवाले मूढ धब्बे को
विरक्त षटस्थल ब्रह्मि कह सकते हैं ?
ऐसे अनादि षटस्थल ब्रह्म की षव्डिध शक्ति जानकर,
विरक्त जंगम षटस्थल बाल ब्रह्मी निराभारी हुए
चेन्नबसवण्णा के श्रीपाद को नमो नमो कहूँगी
चेन्नमल्लिकार्जुना।
Translated by: Eswara Sharma M and Govindarao B N
English TranslationTranslated by: Dr. Sarojini Shintri
Tamil TranslationTranslated by: Smt. Kalyani Venkataraman, Chennai
Marathi Translation
Malayalam Translation
Russian TranslationTranslated by: Prof Harishankar, Mysore and Mrs. Galina Kopeliovich, Russia